बलिया डीएम, एसपी और सीडीओ के नेतृत्व में निकली हर घर तिरंगा की विशालतम यात्रा



बलिया : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा की विशालतम यात्रा बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर यह यात्रा ओवर ब्रिज होते हुए शहीद पार्क पहुंची तथा पुनः रेलवे स्टेशन होते हुए टीडी कॉलेज चौराहे पर आकर समाप्त हो गई। यात्रा की मुख्य विशेषता यह रही कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह स्वयं अपने हाथों में झंडा लेकर के नेतृत्व करते नजर आए। वहीं, उनके साथ पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि अपने घरों व छतों पर तिरंगा जरूर फहराएं।
बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा के सैकड़ों शिक्षकों का हुजूम हर घर तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करते हुए देशभक्ति का नारा बोलकर रैली में चार चांद लगा दिया। पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों तथा जवानों ने मार्च करते हुए यात्रा में प्रतिभाग किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग 500 अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने पूरे उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं तथा स्काउट गाइड के बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ यात्रा में चलते रहे।
एएसपी कृपा शंकर, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएमओ, अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद बलिया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में कदम से कदम मिलाकर प्रतिभाग किया। यात्रा में पूर्व एकेडमिक पर्सन शशि भूषण मिश्रा, डॉ भवतोष कुमार पांडे, विजय कुमार, रामप्रकाश सिंह, मुमताज अहमद, अजय कांत, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामनारायण यादव, लालजी यादव, प्रवीण कुमार पांडे, कल्याण जी चौबे, सुभाष पांडे, अखिलेश सिंह शक्ति, प्राथमिक शिक्षक संघ के दुबहर इकाई के अध्यक्ष अजीत पांडे, पंकज श्रीवास्तव, राजेश यादव, सुजीत कुमार सिंह, खेल शिक्षक पंकज सिंह आदि शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।

Comments