वह झोला लेकर जा रहा था, पड़ी बलिया पुलिस की नजर और...




बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सुखपुरा थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 450 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र गोड़ पुत्र के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त चालान न्यायालय भेज दिया।
सुखपुरा पुलिस टीम के उप निरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा मय हमराह हेड कां. कृष्णकान्त शर्मा व कां. अंकित दूबे क्षेत्र के बसन्तपुर में मौजूद थे, तभी पंचायत भवन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जमातलाशी लिया तो उसके कब्जे से 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र गोड़ पुत्र स्व. श्यामलाल (निवासी ग्राम गुरवां थाना सुखपुरा जनपद बलिया) को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायलय भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments