BALLIA BREAKING : बलिया में कुल्हाड़ी से काट कर युवक की निर्मम हत्या, एक्शनमोड में पुलिस



Ballia Murder News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हत्या की डरावनी खबर सामने आई है। मामला मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव का है, जहां मनबढ़ बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काटकर चंदन राजभर (23) पुत्र गणेश राजभर की निर्मम हत्या कर दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। घटना के बाद से पिता, माता फूलमती देवी और छोटे भाई अमित का रो-रोकर बुरा हाल है।

महलीपुर निवासी चंदन राजभर पुत्र गणेश राजभर शनिवार की रात करीब नौ बजे अपने डेरा से घर लौट रहा था। घर से कुछ दूर पहले तीन बदमाशों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चंदन की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। बुरी तरह जख्मी चंदन को तत्काल निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवक चंदन के पड़ोसी बताए जा रहे हैं, हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष कौशल पाठक ने बताया कि इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश



Comments