बलिया में युवक को पटक दी मौत



बलिया : अपने घर के दरवाजे पर बिजली का तार खींचने के लिए लोहे का खंभा गाड़ते समय आनंद पांडेय (37) की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना को सुनकर लोग सन्न रह गये। घटना बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरही गांव की है। मृतक के घर करुण-क्रंदन व कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आनंद पांडेय खम्भा गाड़ते समय खंभे के साथ जमीन पर गिर गए। दुर्भाग्यवश गिरते समय उनका सिर पहले से रखी ईंट से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से आनंद अचेत हो गये। परिजन उन्हें आनन-फानन में सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि आनंद पांडेय मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पिता महेश पांडेय लकवाग्रस्त हैं। आनंद के दो छोटे बेटे और दो बेटियां हैं। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments