JNCU BALLIA में हर घर तिरंगा अभियान एवं एण्टी रैगिंग सप्ताह का शुभारम्भ



Ballia News : राजभवन से प्राप्त निर्देशानुक्रम में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान एवं एण्टी रैगिंग सप्ताह का उद्घाटन कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता ने किया। कहा कि आज के भारत निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। विकसित भारत के सपने को युवा ही पूर्ण रूप दे सकता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम तिरंगे की शान को बनाए रखें। हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों से हुई। संगीत विभाग के विद्यार्थियों सुनीता तिवारी, नैंसी शर्मा,रश्मि पाल, मनजीत पांडे, जसपाल खरवार, सर्वजीत यादव, रवि शंकर यादव व सनी कुमार ने मनमोहक प्रस्तुति दी। तबले पर अजित व शिवा ने संगत किया। तत्पश्चात एण्टी रैगिंग दिवस पर व्याख्यान आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता डाॅ. अजय कुमार चौबे ने रैगिंग को सामाजिक अपराध बताया और सभी छात्रों से आग्रह किया कि कोई भी विद्यार्थी ऐसा कोई कृत्य ना करें जो रैगिंग से संबंधित हो।
डॉ. चौबे ने विश्वविद्यालय में अभी तक किसी भी प्रकार की रैगिंग से संबंधित शिकायत न मिलने पर छात्रों की प्रशंसा की और विश्वविद्यालय को इसी प्रकार से रैगिंग मुक्त बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का समापन तिरंगा बाइक रैली के साथ हुआ। यह रैली विश्वविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर बसंतपुर गांव तक गई और वहां से पुनः विश्वविद्यालय में वापस आई। कार्यक्रम में स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. छबिलाल ने एवं संचालन डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक शैक्षणिक, एण्टी रैगिंग कार्यक्रम की संयोजिका व कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह, संगीत विभाग की प्रभारी डाॅ. रूबी, प्राध्यापक संतोष कुमार, विजय प्रकाश पाण्डेय आदि के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments