Ballia News : स्कूल मर्जर के विरोध में भाकपा का प्रदर्शन, पूछा ये सवाल




बलिया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सदस्यों ने परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन के साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा। पार्टी सदस्यों ने 1936 में स्थापित अखिल भारतीय विद्यार्थी फेडरेशन का स्मरण किया। उन्होंने याद दिलाया कि 1942 में छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। प्रदर्शनकारियों ने सवाल किया कि 50 से कम छात्र वाले स्कूलों का विलय क्यों जरूरी है? उन्हीं स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा क्यों नहीं दी जा रही?
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद शैक्षिक व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। 2009 में शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया। भाकपा का आरोप है कि नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों की उपेक्षा की जा रही है। सरकार की मंशा शिक्षा को निजी क्षेत्र में स्थानांतरित करने की है। कहा कि अब तक 10,684 परिषदीय विद्यालयों का विलय किया जा चुका है। शिक्षक संगठनों के अनुसार, 50 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों का भी विलय किया गया है। विरोध के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि मर्जर नीति में कुछ बदलाव किए जाएंगे।

Related Posts
Post Comments



Comments