61 लाख रुपये के खाद्यान्न घोटाले में बलिया का कोटेदार गिरफ्तार



बलिया : संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2002 से 2005 के मध्य फर्जी मस्टर रोल बनाकर 61 लाख रुपये का घोटाला करने के आरोपी भीखमपुर के तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) वाराणसी की टीम ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब हों कि संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत विकास खंड गड़वार के विभिन्न गावों में क्षेत्र पंचायत निधि से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी और पुलिया निर्माण का काम कराया जाना था। जांच में कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिला। खंड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख, ग्राम विकास अधिकारी एवं कोटेदारों ने आपस में मिलीभगत कर मास्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों का नाम अंकित कर खाद्यान्न का फर्जी वितरण दिखा दिया गया।
इस मामले में 10 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से आरोपित फरार चल रहे थे। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है। इसी क्रम में तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार (निवासी भीखमपुर, फेफना) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई। टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक संजय कुमार सोनकर, छेदी सिंह आदि थे।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments