त्योहारों में सफर होगा सस्ता : रेलवे की नई 'राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम', रिटर्न टिकट पर मिलेगा 20% डिस्काउंट



वाराणसी : त्योहारों के मौसम में घर जाने और लौटने की चिंता करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने यात्रियों की सुविधा, भीड़भाड़ कम करने और बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नई ‘राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम’ लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत आने-जाने की टिकट एक साथ बुक कराने पर वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20% की छूट दी जाएगी। यह योजना फिलहाल प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई है और सभी श्रेणियों व अधिकांश ट्रेनों में लागू होगी।
रेलवे के अनुसार, इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यात्रियों को दोनों तरफ की टिकट एक साथ बुक करनी होगी, और दोनों यात्राओं में यात्री विवरण बिल्कुल समान होना चाहिए। आने की टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए बुक की जा सकेगी, जबकि वापसी की टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए बुक करनी होगी। खास बात यह है कि वापसी टिकट की बुकिंग पर अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी।
इस योजना के तहत बुकिंग केवल कन्फर्म टिकट के लिए मान्य होगी। टिकट बुकिंग के समय यात्रा की श्रेणी और ओ-डी जोड़ी (Origin-Destination Pair) एक जैसी होनी चाहिए। हालांकि, फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को इसमें शामिल नहीं किया गया है, लेकिन विशेष (ऑन-डिमांड) ट्रेनें इसमें शामिल होंगी।
योजना की अन्य शर्तों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि एक बार टिकट बुक होने के बाद न तो इसमें कोई बदलाव किया जाएगा और न ही किराया वापसी की अनुमति होगी। साथ ही, इस डिस्काउंट ऑफर में कोई अन्य छूट, रेल यात्रा कूपन, वाउचर, पास या पीटीओ लागू नहीं होंगे। टिकट बुकिंग का माध्यम भी दोनों यात्राओं के लिए एक ही होना चाहिए — या तो इंटरनेट (ऑनलाइन) बुकिंग या फिर आरक्षण कार्यालय से काउंटर बुकिंग।
रेलवे का मानना है कि यह स्कीम त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर दबाव कम करने, यात्रियों को समय पर टिकट उपलब्ध कराने और रिटर्न जर्नी की परेशानी से बचाने में मदद करेगी। इसके जरिए यात्रियों को कम किराए में सफर करने का मौका मिलेगा और उन्हें दोनों तरफ की यात्रा की गारंटी भी मिल जाएगी।
14 अगस्त 2025 से इस योजना की बुकिंग शुरू हो जाएगी। त्योहारों पर सफर की तैयारी करने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है। एक बार में आने-जाने की टिकट लें, और रिटर्न यात्रा पर सीधे 20% की बचत करें। रेलवे इसे एक तरह का ‘विन-विन डील’ मान रहा है। यात्रियों को सुविधा और बचत, और रेलवे को भीड़ प्रबंधन में मदद। अगर आप भी दिवाली, छठ या अन्य त्योहारों पर घर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह स्कीम आपके लिए ही है। एक टिकट से मिलेगा दोहरा फायदा, सफर में भी राहत और जेब में भी बचत।

Comments