Ballia News : इस स्कूल में प्रधानाचार्य और पूर्व प्रधानाचार्य में मारपीट, बुलानी पड़ी पुलिस



Ballia News : शिक्षा के मंदिर में गुरुजनों के बीच मल्लयुद्ध का मामला सामने आया। वर्तमान प्रधानाचार्य और पूर्व प्रधानाचार्य के बीच झड़प और मारपीट का यह प्रकरण शिक्षा जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले में दोनों पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रकरण सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज सुदिष्टपुरी रानीगंज का है। शुक्रवार को प्रधानाध्यापक कक्ष में प्रधानाचार्य अशोक पांडेय और पूर्व प्रधानाचार्य आलोक कुमार सिंह किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। वाद विवाद देखते ही देखते हिंंसक हो उठा और मारपीट के दौरान दोनों लोग घायल हो गए।
विद्यालय में मौजूद अन्य शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाकर दोनों लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत पूछने पर प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments