पंजाब नैशनल बैंक ने सड़क हादसे में मृत बलिया के पुलिसकर्मी की पत्नी को दिया एक करोड़, जानिएं क्यों मिला यह लाभ

पंजाब नैशनल बैंक ने सड़क हादसे में मृत बलिया के पुलिसकर्मी की पत्नी को दिया एक करोड़, जानिएं क्यों मिला यह लाभ

बलिया : पंजाब नैशनल बैंक मऊ मंडल के बलिया जनपद की शाखा बलिया ने सड़क दुर्घटना में मृत इम्तियाज़ अहमद (वरिष्ठ लिपिक, थाना रसड़ा, बलिया) की पत्नी जाहिदा खातून को पीएनबी रक्षक प्लस स्किम के तहत एक करोड़ की बीमा राशि प्रदान की। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, अंचल प्रबंधक वाराणसी दीपक सिंह, मंडल प्रमुख, मऊ अमित कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिवंगत सिपाही की नॉमनी पत्नी श्रीमती जाहिदा खातून को यह चेक प्रदान किया।

पंजाब नैशनल बैंक के अंचल प्रमुख दीपक सिंह ने मृतक को नमन किया और उनके परिजनों को संबल देते हुए कहा कि पीएनबी रक्षक प्लस स्किम के तहत मिलने वाली बीमा राशि को लाभार्थी तक त्वरित रूप से पहुंचाने के लिए पीएनबी प्रतिबद्ध है। सेना और पुलिसकर्मियों के लिए हमारा बैंक, रक्षक स्किम के तहत नई योजनाएं भी लाया है। इसमें जवानों, आर्मी पेंशनर, अग्निवीर, पुलिस के लिए 50 लाख से 1.5 करोड़ तक की बीमा राशि का प्रावधान है।

इसके साथ ही आम सैलरी धारकों के लिए भी विभिन्न श्रेणियों में अधिकतम 2.5 करोड़ तक की बीमा राशि का लाभ एवं कई लाभकारी सुविधाएं प्रदान की जाती है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कोई शुल्क भी नहीं है। ग्राहक अपने खाते में योजना हेतु निर्धारित राशि रखे और सभी सुविधाएं स्वतः उन्हें मिलने लगेंगी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पीएनबी की सराहना करते हुए कहा कि बैंक द्वारा प्रदान की गयी बीमा राशि से मृतक के परिजनों को जो वित्तीय सहायता मिली है, उससे परिवार को काफी राहत मिलेगी। 

यह भी पढ़े Ballia News : सौतेली मां, बड़े पिता समेत तीन पर मुकदमा, जानिएं वजह

मंडल प्रमुख अमित कुमार ने कहा कि पीएनबी अपने सभी सैलरी धारकों को उनके खाते में जमा सैलरी के आधार पर अधिकतम 2.5 करोड़ रुपये का बीमा लाभ दे रहा है, जिसके लिए कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाता है। ऐसी ही योजना किसानों और महिलाओं के लिए भी है। दिवंगत सिपाही की पत्नी जाहिदा खातून और उनके परिवारजनों ने पीएनबी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बीमा राशि के त्वरित निष्पादन से उनके परिवार को काफी राहत मिली है। इस अवसर पर शाखा प्रमुख बलिया राजेश कुमार उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े BALLIA BREAKING : वॉलीबॉल नेशनल खेलेंगे आशीष और शीतल, खूब मिल रही बधाई

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चट्टी पर स्थित दो गुमटी और एक पिकअप रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों...
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक
बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिक्षिका, प्रधान और अभिभावकों ने लिखा पत्र
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन