JNCU Ballia में पोस्टर प्रदर्शनी : एंटी रैगिंग स्लोगन में साक्षी सिंह प्रथम, तिरंगा सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन



Ballia News : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में मंगलवार को एड्स जागरूकता हेतु पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने किया। रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया। इन पोस्टरों में एड्स के बारे में समाज में व्याप्त गलतफहमियों, इसके फैलने के तरीकों और रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
कुलपति ने कहा कि एड्स के बारे में समाज विशेषकर युवाओं को जागरूक करना बहुत जरूरी है। रेड रिबन क्लब के इस आयोजन की सराहना की, कहा कि इससे युवाओं में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजीव कुमार, प्रभारी रेड रिबन क्लब ने किया। एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें साक्षी सिंह, (बीए एलएलबी) ने प्रथम, संजना तिवारी (बीएससी कृषि) ने द्वितीय एवं गीतांजलि यादव (बीसीए) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डाॅ. विजय शंकर पाण्डेय ने इस प्रतियोगिता का संयोजन किया।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत परिसर में तिरंगा सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया गया। जहाँ प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने अपनी सेल्फी ली। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, एस एल पाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय चौबे, निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह के साथ विभिन्न विभागों के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments