CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे

CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे

बलिया : बेसिक शिक्षा को बुलंदी देने तथा छात्रों की अंतरिक्ष एवं विज्ञान में छात्रों की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी के सहयोग से जनपद के 17 परिषदीय स्कूलों में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की गई है। बलिया के सरकारी स्कूलों में स्थापित खगोल प्रयोगशालाएं बलिया के अलावा पड़ोसी जनपद के छात्रों के लिए जिज्ञासा का केंद्र बनीं हैं। इसी क्रम में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल मऊ के 45 छात्र एवं प्रधानाध्यापिका अनुप्रिया चटर्जी तथा अन्य शिक्षकों ने शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्राथमिक विद्यालय बुद्धिपुर चंदायर कला में बने खगोल विज्ञान प्रयोगशाला में शैक्षिक भ्रमण किया।

 

यह भी पढ़े 11 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल

BSA_Manish-Kumar-Singh
मनीष कुमार सिंह, बीएसए बलिया

 

परिषदीय विद्यालय में स्थापित खगोल विज्ञान प्रयोगशाला देखकर स्टाफ और बच्चे आश्चर्यचकित रहे। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों को भारत की खगोल एवं अंतरिक्ष में उपलब्धियों के बारे में बताया गया। बता दें कि इन खगोल प्रयोगशाला में विभिन्न तरह के वैज्ञानिक यंत्र स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से छात्र विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में हुई उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त कर रहे है। मऊ के जयपुरिया स्कूल से आये छात्रों ने बताया कि परिषदीय स्कूल में स्थापित खगोल प्रयोगशाला से उनकी अंतरिक्ष के क्षेत्र में व्याप्त कई जिज्ञासाओं का समाधान हुआ, क्योंकि अभी तक हम जो चीज़ बुक में पढ़े थे उन्हें आज वास्तविक रूप में देखने का मौका मिला। परिषद के विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए किये जा रहे प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। 

यह भी पढ़े 9 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं में बारी बारी से निकट के स्कूलों के बच्चों को विजिट कराया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का अंतरिक्ष एवं वैज्ञानिक गतिविधियों से अवगत कराया जा सकें। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी के सहयोग से अन्य स्कूलों में इस तरह की सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे, प्रधानाध्यापक रामचन्द्र राम, प्रवीण कुमार व देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चट्टी पर स्थित दो गुमटी और एक पिकअप रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों...
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक
बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिक्षिका, प्रधान और अभिभावकों ने लिखा पत्र
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन