Flood In Ballia : बाढ़ पीड़ितों में सपा विधायक ने बांटा तिरपाल, पूछा कुशलक्षेम




मझौवां, बलिया : बाढ़ प्रभावित इलाके में बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल लगातार जमे हुए है। पीड़ितों की हर सम्भव मदद हो, इसके लिए सपा विधायक लगातार प्रयासरत है। बैरिया तहसील क्षेत्र के गंगा उस पार चक्की नौरंगा हों या इस पार के गांव, विधायक बाढ़ एवं कटान पीड़ितों का हाल जानने पहुंच रहे है। विधायक ने चक्की नौरंगा में प्रत्येक परिवार को एक तिरपाल का वितरण करने के साथ ही दोनों समय भोजन का व्यवस्था कराया।
विधायक चक्की नौरंगा के एक-एक परिवारों से मिलकर उनके समस्याओं से अवगत हुए और निदान का आश्वासन दिया। विधायक ने आश्वासन दिया कि बाढ़ के उपरांत कटान पीड़ितों को आवासीय पट्टा व आवास दिलाया जायेगा। इस मौके पर संजय चौधरी, किसुन पासवान, प्रधान उमेश यादव, सुरेश राम, अमित पाल, संजय यादव बबलू, नीरज राम, शशि भूषण यादव, अनील यादव, प्रमोद यादव, पूर्व व्लाक प्रमुख राजनाथ यादव, बृजेश यादव, शेखर यादव, मनान, गोलू, रिषिकेश व उतम यादव समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरेराम यादव

Related Posts
Post Comments



Comments