बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें

बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें

बलिया : उत्तर रेलवे में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के पद पर कार्यरत निर्भय नारायण सिंह ने बलिया को अयोध्याधाम, महाकाल दर्शन एवं माता वैष्णोदेवी दर्शन की सौगात दी है। बलिया जनपद के ही अघेला दुधैला के रहने वाले निर्भय नारायण सिंह के प्रयासों से बलियावासियों को रेलवे के तरफ से लगातार सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं हैं l

वाराणसी से चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस 12237/12238 अब बलिया से चलकर जम्बूतवी तक जाएगी और जम्बूतवी से चलकर बलिया तक आएगी। रेल मंत्रालय द्वारा इसका नाम बलिया जम्बूतवी एक्सप्रेस/जम्बूतवी बलिया एक्सप्रेस कर दिया गया है। अगले सप्ताह तक इसका नोटिफिकेशन भी आ जाएगा। ज्ञात हो कि यह गाड़ी वाराणसी से दिन में 12.30 पर चलती थी, अब बलिया से 10.00 बजे दिन में प्रारम्भ होगी तथा जम्बूतवी से चलकर वाराणसी 12.40 पर होते हुए 3.20 पर बलिया पहुंचेगी। इस ट्रेन का विस्तार होने से बलिया से वैष्णोमाता जाने वाले श्रद्धालुओं, सेना तथा अर्द्धसेना के जवानों को काफ़ी राहत मिलेगी। 

दूसरी साबरमती ट्रेन जो वाराणसी से अहमदाबाद और अहमदाबाद से वाराणसी चलती थी। इसका भी विस्तार मंत्रालय द्वारा हुआ है। अब छपरा से बलिया होते हुए अहमदाबाद जाएगी और अहमदाबाद से बलिया होते हुए छपरा तक जाएगी। यह ट्रेन दिन में 10.15 बजे छपरा से चलकर बलिया के रास्ते 1.55 पर वाराणसी होते हुए अहमदाबाद जाएगी और अहमदाबाद से चलकर वाराणसी में दिन में 10.20 होते हुए बलिया के रास्ते 1.50 पर छपरा पहुंचेगी। इस ट्रेन के विस्तार से गुजरात में नौकरी एवं व्यवसाय करने वाले लोगों को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भक्तो एवं उज्जैन में महाकाल के भक्तो को भी सुविधा होगी, क्योंकि यह ट्रेन अयोध्या, कानपुर, उज्जैन के रास्ते संचालित होगी। 
 

यह भी पढ़े Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate 

ज्ञात हो कि अभी दो दिन पहले ही निर्भय नारायण सिंह के प्रयास से आनन्द विहार टर्मिनल (दिल्ली) से बलिया होकर पटना एवं पटना से बलिया होकर आनन्द विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक के लिए बलियावासियों को सौगात प्राप्त हुई है। इससे बलिया से पटना एवं पटना से बलिया जाने वाले विद्यार्थियों, मरीजों, व्यापारियों के साथ साथ आमजन को राहत मिलेगी। सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये ट्रेन बलिया में पटना जाने के लिए सुबह 6 बजे है, जबकि शाम को 6 बजे पटना से। निर्भय नारायण सिंह के इन प्रयासों का बलिया के आमजन, विद्यार्थी, व्यवसायी, नौकरीपेशा एवं प्रबुद्धवर्ग के द्वारा खुलकर प्रशंसा किया जा रहा है। लोगों द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी इनके प्रयासों द्वारा बलिया को दर्जनों ट्रेन प्राप्त हुई है और आगे भी बलिया को इनके प्रयासों से लाभ मिलता रहेगा।

यह भी पढ़े बैडमिंटन खेलते समय युवा खिलाड़ी की मौत, देखें Video

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

आधा दर्जन बेसिक शिक्षक बर्खास्त, BSA ने दिए मुकदमा का आदेश आधा दर्जन बेसिक शिक्षक बर्खास्त, BSA ने दिए मुकदमा का आदेश
श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों का मामला थम नहीं रहा है। श्रावस्ती में आधा दर्जन और शिक्षकों को...
31 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज
Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate 
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात
CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे
बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें