दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय

दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय

बलिया : पंजाब के जालंधर की रहने वाली स्टाफ नर्स संदीप कौर ने मनियर थाने में अपने पति राजकुमार वर्मा पुत्र स्व. राजनाथ वर्मा तथा उसके परिवारीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्टाफ नर्स का कहना है कि उसका स्टेशन मास्टर पति दूसरी शादी करने जा रहा है, जिसे तत्काल रुकवाया जाय। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ित स्टाफ नर्स संदीप कौर ने बताया है कि रामकुमार वर्मा पुत्र राजनाथ वर्मा (निवासी देवापुर, मनियर, बलिया) जेजुरी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पोस्ट पर कार्यरत है। ड्यूटी पर आते-जाते समय रामकुमार वर्मा से उसकी नजदीकियां बढ़ गई। रामकुमार वर्मा ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए, पर बाद में वह शादी से मुकरने लगा तो संदीप कौर ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद रामकुमार नौकरी से निलंबित हो गए। बाद में उन्होंने 17 जनवरी 2019 को फिल्लौर जालंधर के रजिस्ट्रार के समक्ष हम दोनों ने रजिस्टर्ड शादी की।

मेरे पति ने रेलवे का उम्मीद कार्ड बनाकर भी मुझे दिया है, जो मेरे पास है। इस कार्ड के आधार पर मेरा ट्रीटमेन्ट भी होता है। मेरा पति दिनांक 17 नवम्बर 2025 को डयूटी के लिए घर से गये, लेकिन वापस नहीं आये तो मैंने कई बार फोन किया। लेकिन मेरे पति द्वारा मेरा फोन रिसीव नहीं किया गया। मैं रेलवे स्टेशन गयी तो कार्यालय के लोगों ने बताया कि हम लोगों ने भी फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाये तो उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया है। मैं परेशान होकर पुलिस स्टेशन गयी और 18 नवम्बर 2025 को अपने पति की गुमसुदगी दर्ज कराई।

यह भी पढ़े बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

इसी बीच, संदीप कौर के पिता ने उन्हें फोन पर बताया कि रामकुमार वर्मा दूसरी शादी कर रहे हैं। रामकुमार की दूसरी शादी का तिलक 30 नवंबर 2025 और 4 दिसंबर 2025 को शादी होनी तय है। यह बात सुन वह परेशान हो गई और 18 नवंबर 2025 को बलिया पहुंची। यहां उसने पुलिस अधीक्षक बलिया से मुलाकात कर पति की शादी रुकवाने की गुहार लगाई। फिर 26 नवंबर 2025 को मनियर थाने में रामकुमार वर्मा तथा उसके परिवारीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।  

यह भी पढ़े Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय
बलिया : पंजाब के जालंधर की रहने वाली स्टाफ नर्स संदीप कौर ने मनियर थाने में अपने पति राजकुमार वर्मा...
27 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : अधिशाषी अधिकारी के आवास पर कूड़ा फेंककर शोर-शराबा करने के मामले में एफआईआर
Ballia News : चोरों ने खंगाला पीएमश्री विद्यालय, कम्प्यूटर और मॉनिटर चुरा ले गये चोर
27 व 28 नवम्बर को बलिया में लगेगा रोजगार मेला, देखें योग्यता और उम्र
Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी
वारदात के 7 घंटे बाद ही बलिया पुलिस को मिली सफलता, बदमाश का हॉफ एनकाउंटर