पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह को मिला मेडल, खुशी से झूम उठा बलिया का यह गांव



बलिया : बांदा जनपद के बहुचर्चित मामले का त्वरित पर्दाफाश करने वाले पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक का सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। सौरभ सिंह को मिली इस उपलब्धि पर जहां बांदा पुलिस गौरव की अनुभूति कर रही है, वहीं बलिया जनपद में खुशी का माहौल है।
गौरतलब हों कि बांदा के थाना मार्का इलाके में एक तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर अपहरणकर्ता परिजनों को धमकाने लगे थे। पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस न सिर्फ एक्टिव हुई, बल्कि 2016 बैच के तेज तर्रार डिप्टी एसपी सौरभ सिंह को अपहरणकर्ताओं को पकड़ने व बच्चे की बरामगदगी की जिम्मेदारी सौंप दी गई। अपनी कार्य कुशलता और जाबांजी का परिचय देते हुए डिप्टी एसपी सौरभ सिंह ने 25000 रुपये के इनामिया बदमाश को पकड़कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
डिप्टी एसपी सौरभ सिंह की बहादुरी पर पुलिस महानिदेशक (उत्तर प्रदेश) राजीव कृष्णा ने पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह रजत प्रदान किया है। यह सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह के गांव बसंतपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। सौरभ सिंह बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। सन् 2016 में डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुआ था। सौरभ सिंह की इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, उपेन्द्र सिंह, लक्की सिंह, सोनू सिंह ने खुशी जताते हुए शुभकामना प्रेषित किया है।

Comments