Ballia News : तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना युवक को पड़ा भारी



Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध असलहा के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक अमित यादव मय हमराह हेड कां. रत्नेश कुमार व कां. बृजमोहन के साथ क्षेत्र के गोठाई तिराहे पर मौजूद थे, तभी मुखबिर खास की सूचना पर सोशल मीडिया पर अपना फोटो तमंचा के साथ डालने वाले अखिलेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव (निवासी : जुड़नपुर, थाना नगरा, बलिया) को गड़वार जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। 21 वर्षीय अमित केपास से एक तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गाया।

Comments