Ballia News : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास के लिए बेलहरी गांव के सामने किसानों ने दिया धरना, प्रोजेक्ट मैनेजर ने ऐसे किया संतुष्ट



हल्दी, बलिया : निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (Greenfield expressway) की वजह से रास्ता बंद होने की सम्भावना से परेशान किसानों ने बेलहरी-सहतवार मार्ग पर बेलहरी पानी टंकी के सामने से गुजर रहे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह अंडर पास के लिए सांकेतिक धरना शुरू किया। किसानों की मांग थी कि सोनवानी दुधैला मार्ग पर अंडर पास जरूरी है, अन्यथा हम अपने खेतों में भी नहीं जा सकेंगे।
इसकी सूचना पर पहुंचे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील शर्मा ने धरनारत किसानों से बात किया। उन्होंने किसानों को संतुष्ट किया कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां अंडरपास की जरूरत नहीं है, व्योंकि यहां लिंक रोड है। ऐसे में बेलहरी, समरथपाह, दुधैला, सोनवानी व मुड़ाडीह के किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने इसका नक्शा भी दिखाया। इस मौके पर पूर्व प्रधान संजय ओझा, अनिल सिंह के अलावा शंकर सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह, मुन्ना सिंह बघेल, मोहन यादव, गुड्डू गोड़, लाल बाबू सिंह, भिखारी गिरी, पिन्टू सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
आतीश उपाध्याय

Comments