प्यार में पागल तीन बेटियों की मां भांजे संग फरार, पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने उठाया खौफनाक कदम



महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां अपने भांजे के साथ भाग गई। पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया है। पत्नी की बेवफाई से एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया।
पूरा मामला जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के सुगिरा गांव का है। गांव के अशोक अहिरवार (34) का विवाह 12 साल पहले कुलपहाड़ कस्बा निवासी पूजा के साथ हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था। जहां दंपती का जीवन खुशी-खुशी चल रहा था और दोनों की तीन बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि मृतक अशोक दिल्ली में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, जहां उसका भांजा जयचंद्र भी मजदूरी का काम करता था और अक्सर अपने मामा के यहां आता-जाता रहता था। इसी दौरान मामी और भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।

मृतक के परिजनों के अनुसार, 28 अक्टूबर को पत्नी पूजा तीनों बेटियों के साथ दिल्ली से गांव जाने की बात कहकर निकली और गांव पहुंचने की जगह तीनों बेटियों को लेकर भांजे जयचंद्र के साथ रफूचक्कर हो गई। बाद में भांजे ने मामा को फोन पर मामी को भगा ले जाने की सूचना दी, जिसको सुनते ही अशोक का दिल बैठ गया और वह पूरी तरह टूट गया।
पत्नी और बच्चों की तलाश में अशोक दिल्ली से गांव पहुंचा, जहां उनको न देख वह गहरे सदमे में डूब गया। पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने उसकी साड़ी से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी राधे श्याम वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी है। पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Comments