बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा : स्कूल जाते वक्त ट्रैक्टर से कुचलकर प्रधानाध्यापक की मौत, मचा कोहराम



बलिया : बलिया में शनिवार की सुबह स्कूल जाते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर नाथ यादव (58) की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा चिलकहर-टीकादेवरी मार्ग पर स्थित सहदेश और मटिंही के बीच हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही घर-परिवार में जहां कोहराम मच गया, वहीं शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। दो पुत्र और एक पुत्री तथा पत्नी समेत पूरे परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है।
मूलरूप से चिलकहर ब्लाक क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी गुप्तेश्वर नाथ यादव शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर बढ़वलिया पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात थे। वे शनिवार की सुबह स्कूल जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
मिलनसार प्रवृति के धनी गुप्तेश्वर नाथ यादव की मौत से हर कोई मर्माहत है। उनकी असामयिक मौत पर अम्बरीश तिवारी TSCT संयोजक, कमलेश सिंह, माया राय, अरविन्द सिंह, करन यादव, नीरज राय, राकेश यादव, रामकिंकर यादव, ज्ञानेश्वर यादव, अनिल सिंह सेंगर, उपेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, इत्यादि शिक्षकों ने संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।

Comments