Ballia में NPS और UPS के विरोध में शिक्षक-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Ballia में NPS और UPS के विरोध में शिक्षक-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बलिया : अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को हजारों शिक्षक और कर्मचारियों ने नई पेंशन व्यवस्था  और यूनिफाइड पेंशन व्यवस्था के विरोध में रोष मार्च निकाला। जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय और महामंत्री राकेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली और स्कूलों के मर्जर के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। यह मार्च केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु के आह्वान पर देश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया गया। 


प्रदर्शनकारी विकास भवन से शुरू होकर कुंवर सिंह चौराहा और टीडी कॉलेज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन में जनपद के विभिन्न विभागों के शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों के नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। अटेवा बलिया ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में अटेवा जिला महिला संरक्षक चित्रलेखा सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला प्रवक्ता विनय राय, जिला संगठन मंत्री मलय पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

प्रदर्शन में राजेश पाण्डेय (अध्यक्ष रा.क. महासंघ), अविनाश उपाध्याय (महामंत्री जिला श्रमिक समन्वयक समिति), सत्येंद्र सिंह (अध्यक्ष पशुपालन विभाग), डॉ सुशील तिवारी (अध्यक्ष विकास भवन संघ) और चंद्रशेखर यादव (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ) भी शामिल हुए। इसके अलावा प्रशांत सिंह, अजय सिंह, ज्ञान प्रकाश, शशिकांत तिवारी, मुकेश सिंह, राजेश तिवारी, श्याम नारायण सिंह, धनंजय चौबे, योगेन्द्र नाथ पांडे, प्रमोद सिंह, रंजय कुमार, लाल साहब यादव, किरण भारती, रंजना पांडेय, मंदाकिनी द्विवेदी और कविता सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए।

यह भी पढ़े Ballia News : इस स्कूल में प्रधानाचार्य और पूर्व प्रधानाचार्य में मारपीट, बुलानी पड़ी पुलिस

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बलिया बीएसए की कड़ी चेतावनी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बलिया बीएसए की कड़ी चेतावनी
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल...
2 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा : स्कूल जाते वक्त ट्रैक्टर से कुचलकर प्रधानाध्यापक की मौत, मचा कोहराम
Ballia News : इस स्कूल में प्रधानाचार्य और पूर्व प्रधानाचार्य में मारपीट, बुलानी पड़ी पुलिस
बलिया में बनेगा एयरपोर्ट, कवायद शुरू
Ballia में NPS और UPS के विरोध में शिक्षक-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
वह झोला लेकर जा रहा था, पड़ी बलिया पुलिस की नजर और...