Ballia News : घाघरा नदी में उतराया मिला लापता बालक का शव



बलिया : मनियर थाना क्षेत्र के नवका गांव से आचानक लापता दो वर्षीय बालक का शव रविवार की सुबह सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास घाघरा नदी के किनारे उतराया मिला। बालक का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दे कि शुक्रवार की सुबह नवका गांव निवासी राजमंगल बिंद का दो वर्षीय पुत्र निशांत खेलते हुए दरवाजे पर देखा गया। इसके बाद अचानक वह लापता हो गया। जिसके बाद परिजन पूरे दिन खोजबीन की, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल सका। हारथक कर घाघरा नदी में चले जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। शनिवार को पुलिस की सूचना पर वाराणसी से पहुंची एनडीआरएफ टीम ने घाघरा नदी में करीब पांच घंटेतक छानबीन की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
रविवार की सुबह परिजन दरियाव के किनारे-किनारे खोजते-खोजते सहतवार थाना के चांदपुर दियारे के पास पहुंचे तो नदी के पानी में बालक का शव उतराया हुआ दिखाई पड़ा। जिसे पानी से बाहर निकाल कर परिजन घर लेकर चले आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सूचना पर तहसीलदार बांसडीह नितिन सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता दिया तथा सरकार से हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments