NEET PG में सफलता पाकर शिक्षक पुत्र दिव्यानंद ने बढ़ाया बलिया का मान
On



Ballia News : शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय हथौंज में बतौर प्रधानाध्यापक तथा यूपी खो-खो (U-17 बॉयज) की गोल्डमेडलिस्ट टीम के कोच भवानन्द शर्मा के पुत्र डॉ. दिव्यानंद शर्मा ने नीट पीजी में 5409 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र समेत जनपद का मान बढ़ाया है। शुरू से मेधावी छात्र रहे डॉ. दिव्यानंद को NEET के बाद NEET PG में मिली सफलता से शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में खुशी का माहौल है। शिक्षक पुत्र को खूब बधाईयां मिल रही है। ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह, पंकज द्विवेदी, अनिल, चन्द्र भानु, वसीम आदि ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (बेसिक) बलिया से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की ओर से यह रिजल्ट 19 अगस्त को जारी किया था।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
20 Aug 2025 12:22:40
बलिया : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया अनिल...
Comments