होटल में बैठते ही गिर पड़ा युवक, फिर...

होटल में बैठते ही गिर पड़ा युवक, फिर...

जांजगीर : जिले के नैला रोड स्थित एक होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स अचानक कुर्सी खींचकर बैठने की कोशिश करते ही जमीन पर गिर पड़ा। होटल संचालक और वहां मौजूद लोग तत्काल पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। हालांकि, वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिवनारायण (48) होटल में बिल्कुल सामान्य हालत में पहुंचे और जैसे ही कुर्सी खींचकर बैठने का प्रयास किय, तभी वह जोर से जमीन पर गिर पड़े। लोग पहले तो समझ नहीं पाए कि यह साधारण गिरावट है या कुछ और? लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो तत्काल अस्पताल ले जाया गया।डॉक्टरों के अनुसार, शिवनारायण को अस्पताल लाते वक्त उसकी हालत काफी नाजुक थी। अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ देर तक उपचार जारी रहा, लेकिन अंततः उसे बचाया नहीं जा सका।

परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई और सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी अस्पताल और होटल पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज को जब्त कर लिया गया है। प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवनारायण लंबे समय से ड्राइविंग का काम करता था और उसकी तबीयत को लेकर पहले किसी बड़ी परेशानी की जानकारी नहीं थी। हालांकि, अचानक हुई इस घटना से परिवार और परिचितों में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़े Ballia News : सोनवानी और बिगही में निकली तिरंगा यात्रा

डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर दिल की बीमारियां और हार्ट अटैक बिना किसी बड़े लक्षण के अचानक सामने आते हैं। कई बार लोग इन्हें सामान्य थकान या कमजोरी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। इस तरह की घटनाएं दिल की बीमारियों की गंभीरता और समय पर जांच की अहमियत को उजागर करती हैं। परिजनों ने बताया कि शिवनारायण का स्वभाव मिलनसार था और वह परिवार का जिम्मेदार सदस्य था। उसकी अचानक मौत ने पूरे मोहल्ले और परिचितों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

यह भी पढ़े TSCT Ballia : रेवती ब्लाक की टीम घोषित, सूर्यप्रकाश यादव बनें संयोजक

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News