फंदे से लटकी मिली ब्यूटीशियन की लाश, पति से हो चुका था तलाक



UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी में रविवार को ब्यूटीशियन मीनू की लाश फंदे पर लटकी मिली। वह पति से तलाक लेकर अपने बॉयफ्रेंड इरफान के साथ लिव-इन में रह रही थी। इरफान पहले से ही 2 शादी कर चुका है। इसको लेकर ही दोनों के बीच झगड़ा होता था। मीनू के भाई ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वो बिना पुलिस कार्रवाई किए लाश जलाने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा गांव का है।
इरफान का मीनू के घर पर आना-जाना था। दोनों साथ भी रहते थे। इरफान पहले से शादीशुदा था। कुछ समय पहले ही उसने दूसरी शादी कर ली थी। उसने मीनू को धोखे में रखा कि उससे शादी करेगा। लेकिन, मीनू की जगह दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसको लेकर मीनू परेशान रहती थी। भाई विजय ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे छोटी बहन पूजा जन्माष्टमी को लेकर मीनू के घर पहुंची। वहां मीनू फंदे से लटकी हुई थी। पूजा ने तुरंत घर पर फोन किया। इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे। मेरी बहन की हत्या कर लाश को फंदे पर लटकाया गया है।
विजय ने बताया कि शव देखा तो मीनू के पैर जमीन में टच हो रहे थे। दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन खिड़की से हाथ डालकर खोला जा सकता है। इसके बाद इरफान और मोहल्ले वाले आ गए। वो लोग पुलिस कंप्लेंट करने से मना करने लगे। कहने लगे कि कि बिना कंप्लेंट किए ही शव का अंतिम संस्कार कर देंगे। इसलिए हमें लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है।

Comments