बलिया में वाराणसी के डीजे संचालक पर मुकदमा, गंभीर हैं आरोप



बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में न्यायालय एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेश-निर्देश के अनुपालन में कोतवाली पुलिस ने महावीरी झंडा जुलूस में ध्वनि मानकों से अधिक आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, 09 अगस्त को उप निरीक्षक बृजेश सिंह मय हमराह कां. जयसिंह, अमन सिंह, सर्वेश व सूरज निषाद के साथ महावीरी झण्डा जुलूस शांति व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद थे। पुलिस चौकी ओक्डेनगंज अन्तर्गत महाबीरी जुलूस में लगा डीजे वाहन सं. यूपी 62 टी 0515 टाटा ट्रक के मालिक/संचालक संदीप केशरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद (निवासी मिसिर पोखरा थाना लक्सा जनपद वाराणसी) द्वारा बड़े-बड़े साउंड बाक्स काफी ऊंचाई तक बांधे तेज आवाज में डीजे बजाते हुए आ रहे थे।
इसकी वजह से आम जन मानस में न्यूसेंस पैदा हो रहा था। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र, बीमार एवं वृद्ध जन तथा हृदय के रोगी को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा था। पर्यावरण दूषित होने तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रसारण के लिये जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था।
इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस ने डीजे मालिक/संचालक संदीप केशरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद के खिलाफ धारा 292 बीएनएस व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 तथा 4 व 6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम-2000 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Comments