गला रेतकर ज्वेलर की हत्या : सरेराह मर्डर से हड़कम्प, ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा

गला रेतकर ज्वेलर की हत्या : सरेराह मर्डर से हड़कम्प, ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा

प्रयागराज : मऊआइमा थानाक्षेत्र के कलुआपुर मजरा हरखपुर गांव के समीप रविवार सुबह दिनदहाड़े सराफा कारोबारी की रुपये के लेनदेन के विवाद में तीन युवकों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक कर भागते समय एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरे हत्यारोपी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। उधर, सराफा कारोबारी की हत्या से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

मऊआइमा क्षेत्र के रमना मानी उमरपुर निवासी अजय सोनी के इकलौते पुत्र अमन सोनी (22) की बराडीह में आभूषण की दुकान की है। पड़ोस में ही बराडीह के प्रेम कुमार पटेल की बीज की दुकान है। पुलिस के अनुसार, अमन की प्रेम से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रेम ने रविवार को फोन कर अमन को हरखपुर गांव में नहर के समीप रुपये देने के लिए बुलाया था।

अमन करीब साढ़े 11 बजे बाइक से पहुंचा, जहां प्रेम कुमार पटेल, शुभम पटेल और देवेंद्र पटेल (निवासी बराडीह) ने अमन पर हमला कर दिया। आरोप है कि प्रेम ने पहले अमन की पीठ पर चाकू से कई वार किए और फिर गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। आसपास के ग्रामीणों को आते देख शव को नहर में फेंक कर तीनों आरोपी बाइक से भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने शुभम को पकड़ लिया। हालांकि प्रेम और देवेंद्र फरार हो गए।

यह भी पढ़े JNCU Ballia में पोस्टर प्रदर्शनी : एंटी रैगिंग स्लोगन में साक्षी सिंह प्रथम, तिरंगा सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मऊआइमा थाने के सामने प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया ने आक्रोशित भीड़ को किसी तरह शांत कराया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में रुपये के लेनदेन के विवाद में सराफा कारोबारी की हत्या की गई है। दो आरोपियों देवेंद्र और शुभम को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।

यह भी पढ़े 16 August ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News