Ballia News : साड़ी का फंदा बनाकर झूली विवाहिता, मौत से मचा कोहराम



बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार की रात एक महिला फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने ही पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये।
बताया जा रहा है कि किरण मौर्य (27) शनिवार की रात अपने पति सनोज मौर्य के साथ कमरे में सोई थी। रात करीब दो बजे वह दूसरे कमरे में चली गई। सुबह चार बजे पति की नींद खुली तो पत्नी को पंखे से साड़ी के सहारे लटका देख चीख पड़ा। चर्चा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। यह मामला कई बार थाने तक पहुंच चुका था। पुलिस हर बार लिखित समझौता कराकर दोनों को घर भेज देती थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना से किरण के दो छोटे बच्चों की स्थिति दयनीय हो गई है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments