Ballia में पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत
On



बलिया : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीताल घोसा स्थित बम जी मंदिर के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक अस्पताल में भर्ती है। घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
उभांव थाना क्षेत्र के तेंदुहारी गांव निवासी सत्येन्द्र राजभर (18) पुत्र रामाशंकर राजभर तथा रवि राजभर (15) पुत्र मन्नू राजभर शुक्रवार की शाम सोनाडीह गए थे। देर शाम वहां से लौटते समय उनकी बाइक गौरीताल घोसा स्थित बमजी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई।
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सत्येन्द्र की मौत हो गई। वहीं, रवि का इलाज चल रहा है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
03 Aug 2025 20:18:31
हल्दी, बलिया : चंबल घाटी व माताटीला डैम से पानी छोड़े जाने से गंगा के जल स्तर में रविवार को...
Comments