बूची बाबू टूर्नामेंट में रेलवे की ओर से खेलेंगे बलिया के ईशान



बलिया : खेल जगत में बलिया जिले के लिए गर्व का क्षण है। रसड़ा तहसील के कुरेम (कोटिया) गाँव निवासी प्रतिभाशाली क्रिकेटर ईशान गोयल का चयन अखिल भारतीय बूची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे की टीम से खेलने के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चेन्नई में 18 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसमें रेलवे के साथ देशभर के 11 प्रदेशों की टीमें भाग ले रही हैं।
ईशान गोयल ने बीते वर्ष कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई थी। उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन और समर्पण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए चुना है। चयन के बाद ईशान ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने कोच श्री कृष्णकांत उपाध्याय (पूर्व आईपीएल खिलाड़ी) को देते हैं, जिन्होंने उन्हें लगातार मार्गदर्शन और प्रेरणा दी।
इस टूर्नामेंट में देश के कई दिग्गज खिलाड़ी भी उतरेंगे। पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, विजय शंकर, सरफराज खान जैसे सितारों के बीच ईशान गोयल का जलवा देखने को मिलेगा। बलिया के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उनके चयन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि ईशान की सफलता बलिया के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है और आने वाले समय में वह जिले का नाम और रोशन करेंगे।

Comments