Flood in Ballia : बलिया के इन गांवों में भी हिचकोले मारने लगी गंगा की लहरे




हल्दी, बलिया : चंबल घाटी व माताटीला डैम से पानी छोड़े जाने से गंगा के जल स्तर में रविवार को भी बढ़ाव जारी रहा। इसके कारण एनएच 31 के दक्षिण बसे लोग दहशत में आ गए हैं। क्षेत्र के चैन छपरा, उदवंत छपरा, राजपुर, नेम छपरा, हासनगर, नंदपुर, बादिलपुर, पोखरा गायघाट आदि गांवों में बाढ का पानी तेजी से फैल रहा है। वही हल्दी व भरसौता में भी पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है। लोग डर से अपने आशियाने को छोड़ दूसरे स्थानों, रिश्तेदारों के यहां जा रहे है।

इन गांवो के किसानों द्वारा बोई गई खरीफ की सैकड़ों एकड़ फसले भी डूब गई है। जिसके चलते लोगों के सामने अपने परिवार के साथ साथ पशुओं को भी खिलाने के लिए चारे की संकट आ गया है। बाढ़ से प्रभावित होने के कारण अगर किसी बड़े, बुजुर्ग बच्चों की तबीयत खराब हो जाय तो अस्पताल व जिले पर जाने के लिए एकमात्र सहारा नाव है। लेकिन अभी तक शासन द्वारा किसी भी गांव में नाव उपलब्ध नहीं कराई गई है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बलिया से तत्काल नाव की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है। वही सिंचाई व जल संसाधन विभाग, बाढ़ खंड बलिया द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से बाढ़ क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने व सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है। किसी भी आपातकाल स्थिति में बाढ़ नियंत्रण कक्ष बलिया के मोबाइल नंबर 887419 4325 से संपर्क करने को कहा जा रहा है।
आतीश उपाध्याय

Related Posts
Post Comments



Comments