Ballia News : खास अंदाज में मना खस्ताहाल सड़क का जन्मदिन



बलिया : काजीपुरा-मिड्ढी चौराहा सड़क की बदहाली का विरोध लोगों ने अनूठे अंदाज में किया। छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में लोगों ने खस्ताहाल सड़क का जन्मदिन मनाया। सतीश चंद्र कॉलेज से काजीपुरा होते हुए कचहरी तक जाने वाला यह मार्ग शहर का प्रमुख रास्ता है। वर्षों से टूटी इस सड़क की स्थिति बरसात में और भी खराब हो जाती है।
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिनकी वजह से लोग गिरकर घायल होते रहते हैं। रानू पाठक ने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए जिम्मेदार विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसी लापरवाही के विरोध में युवाओं और मोहल्लेवासियों ने सड़क का जन्मदिन मनाया। उन्होंने चूने से गड्ढों को चिह्नित किया, फूलों से सजाया और मंत्रोच्चार के साथ केक काटा। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम में इमरान खान, हबीद अंसारी, गौरी, पंकज पाण्डेय, संतोष वर्मा, मोहित गुप्ता समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

Comments