Flood in Ballia : गदहा के चक्कर में उफनाई गंगा में डूबा युवक
On




मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदेवा ढाही निवासी लाल बहादुर धोबी (46) पुत्र शिवमुनी धोबी बाढ़ के पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने उसकी तलाशी भी शुरू की, पर देर तक पता नहीं चल सका था। इस घटना से लाल बहादुर के घर करुण-क्रंदन व कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को बाबा धाम शुभनाथही के सामने बिरला बंधा के दक्षिण बाढ़ की पानी के पास लाल बहादुर अपना गधहा पकड़ने के लिए गया था, तभी फिसल कर बाढ़ की पानी में गिरने से डूब गया। ग्रामीणों के हो हल्ला पर पहुंचे लोगों ने लाल बहादुर की खोजबीन शुरू की। वहीं, घटना के बाद से लाल बहादुर की पत्नी संतरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वह दहाड़े मारते-मारते अचेत हो जा रही है। घटना की सूचना एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह व एनडीआरएफ को सूचना दे दी गई है।
हरेराम यादव
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
08 Dec 2025 23:00:44
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चट्टी पर स्थित दो गुमटी और एक पिकअप रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों...


Comments