बलिया में गंगा की लहरों ने स्कूल-कालेजों को भी पहुंचाई बड़ी क्षति

बलिया में गंगा की लहरों ने स्कूल-कालेजों को भी पहुंचाई बड़ी क्षति

मझौवां, बलिया : गंगा में आयी बाढ़ ने आम नागरिकों की ही नहीं, शिक्षण संस्थानों को भी व्यापक क्षति पहुंचाई है। दर्जनों प्राथमिक और उच्च विद्यालय, इन्टर कालेज व डिग्री कालेज बाढ़ में जलमग्न है। इसके चलते विद्यालयों के संसाधनों को नुकसान पहुंचा ही है, छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

इस सम्बन्ध में पीएन इन्टर कालेज दूबेछपरा के प्रधानाचार्य सुधांशु मिश्र ने बताया कि इस आपदा के कारण विद्यालय में व्यापक क्षति हुई है। प्रधानाचार्य ने सहयोगियों के साथ नाव से विद्यालय का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया। विद्यालय भवन के साथ, वाटर सप्लाई, विद्युत व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इसके अलावा विद्यालय का बड़ा संसाधन साफ सफाई में भी व्यय होगा। इस आपदा के कारण हुए नुकसान पर उन्होंने चिन्ता व्यक्त की। प्रधानाचार्य के साथ शिक्षक राजेश तिवारी, अविरल सिन्हा, शशिभूषण उपाध्याय, सारस्वत शुक्ल, बृजमोहन चतुर्वेदी, पिन्टू राम आदि रहे।

हरेराम यादव

यह भी पढ़े UP में Encounter : मुठभेड़ में पत्रकार हत्याकांड के दो शूटर ढेर, सगे भाई थे दोनों

Tags:

Post Comments

Comments