बुलेट के सामने अचानक आया कुत्ता, महिला दरोगा की मौत



गाजियाबाद : बुलेट के सामने अचानक कुत्ता आ जाने की वजह से महिला दरोगा की मौत हो गई। वह ड्यूटी करके बुलेट से अपने कमरे पर जा रही थीं, तभी कार्ट चौक पर कुत्ते से बुलेट टकरा गई और दरोगा सड़क पर गिरी और पीछे से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना रविवार रात 2 बजे की है।
कानपुर नगर निवासी रिचा सचान (25) पुत्री रामबाबू सचान 2023 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई थीं। रिचा ने मेरठ PTS में 13 मार्च 2023 से लेकर 16 मार्च 2024 तक सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग की थी। कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर उनकी तैनात थीं। वह यहां अकेले ही रह रही थीं। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी।
रिचा रात करीब 2 बजे ड्यूटी करके बुलेट से अपने आवास पर जा रही थीं, तभी हादसा हो गया। रिचा गांव असधना थाना सजेती जिला कानपुर नगर की रहने वाली थी। रिचा सचान के पिता रामबाबू सचान है। वह खेती करते हैं। रिचा के तीन भाई है। एक भाई कपिल सिचाई विभाग में जेई है। दूसरा भाई विकास फतेहपुर में टीचर है। तीसरा भाई विनय हरिद्वार में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। बड़ी बहन विभा है, जिनकी शादी हो चुकी है। रिचा की अगले साल शादी होनी थीं। मां रेखा सचान घर पर रहती है।
एसीपी ने बताया कि महिला दरोगा का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार को सूचना दे दी गई है। रिचा शर्मा कानपुर की रहने वाली थीं। पिता रामबाबू सचान ने बताया कि मेरी बेटी यहां तैनात थी। अभी तीन दिन पहले फोन पर बात हुई थी। आज हम लोगों की उसकी मौत की सूचना मिली। मेरी बेटी अगले साल शादी होने वाली थीं।

Comments