Ballia Education News : बीआरसी पर एफएलएन प्रशिक्षण शुरू, इन विन्दुओं ट्रेंड हो रहे टीचर



सुखपुरा, बलिया : एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी) तथा एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय शिक्षक एवं शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केन्द्र बेरुआरबारी पर प्रारंभ हुआ। प्रथम चरण में 100 शिक्षक एवं शिक्षामित्रों ने भाग लिया। प्रशिक्षण की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार और संगठन के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल चढ़ाकर किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको गंभीरता से इस प्रशिक्षण को करना है। एआरपी प्रेमचंद गुप्त ने प्रशिक्षण के विषय वस्तु को सबके समक्ष रखा और इसके महत्व और उद्देश्य पर चर्चा किया। केआरपी राजेश चौधरी, जितेंद्र विक्रम, प्रवीण सिंह, चंदेश्वर पांडे, विश्वजीत सिंह, ज्ञान प्रकाश, राहुल, संजय दुबे, ओंकार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
उमेश सिंह

Comments