बलिया बलिदान दिवस : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली अद्भूत यात्रा

बलिया बलिदान दिवस : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली अद्भूत यात्रा

Ballia News : बलिया बलिदान दिवस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जिला जेल से बलिया बलिदान दिवस यात्रा निकाली गई। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज हम उसी तरह संघर्ष कर रहे हैं, जिस तरह सन् 1942 में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष कर रहे थे। आज हमारी आजादी उसी तरह छीनी जा रही, जिस तरह अंग्रेजी सरकार छीना करती थी। वर्तमान में सरकार जिस तरह वोट की चोरी कर हमारा संवैधानिक अधिकार छीन रही हैं। हमारे आजादी को छीनने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन हम पूरा नहीं होने देंगे। वर्तमान सरकार इतिहास से खिलवाड़ करने का काम कर रही है, जिसे हम कांग्रेस के लोग किसी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे।

 

Ballia balidaan Diwas

यह भी पढ़े बुलेट के सामने अचानक आया कुत्ता, महिला दरोगा की मौत

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि बलिया प्रशासन ने बलिया बलिदान दिवस पर शहीदों के स्मरण में होने वाले कार्यक्रमों को निरस्त करने का प्रयास कर रही थी, जिसे हम कांग्रेसजनों ने पूरा नहीं होने दिया। पूर्व की भांति हम आज भी अमर शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए क्रान्ति भूमि बापू भवन टाउन पर पहुंच शहीदों को स्मरण किये। अमर शहीदों के सम्मान से खिलवाड़ करने का कोई भी कुत्सित प्रयास प्रशासन के द्वारा किया जायेगा तो हम कांग्रेस जन इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।  

यह भी पढ़े गला रेतकर ज्वेलर की हत्या : सरेराह मर्डर से हड़कम्प, ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा

इस दौरान पूर्व विधायक सुधीर राय, प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह,सत्य प्रकाश मुन्ना उपाध्याय, निर्मल उपाध्याय , विजय ओझा ,विजन चौबे, राजनाथ पाण्डेय, जैनेन्द्र पांण्डेय मिन्टु, ओमप्रकाश तिवारी, पुनीत पाठक, ब्रजेश सिंह गाड, संतोष चौबे, सागर सिंह राहुल, अबुल फैज़, विवेक ओझा, रूपेश चौबे, प्रेमचंद मौर्य, बब्लु खरवार, अभिषेक पाठक, राजेन्द्र प्रसाद, आरिफ खान, जीसान अहमद, उषा सिंह, अनुपमा सिंह, सारिका श्रीवास्तव, वंश बहादुर भारती, बबलू शर्मा, अमरनाथ राम, अखिलेश कन्नौजिया, इस्लाह रहमान, राजेन्द्र सिंह गामा, श्रीप्रकाश मिश्रा, विजेन्द्र पाण्डेय मुखिया, राजनारायण उपाध्याय, ज्ञानदीप मिश्रा, हरीश कुमार, सुनिल सिंह ,खजांची राय, अजनी राम, शशीकांत मिश्रा विर बहादुर सिंह, विरेश तिवारी, अनिल पाण्डेय,  फैज्जान अहमद, राहुल चौबे, मदन यादव  सुमेर शर्मा, आदि थे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

राष्ट्रीय लोक अदालत : बलिया में 13 सितम्बर को उठाएं सस्ते और सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ, ऐसे वादों का करा सकते हैं निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत : बलिया में 13 सितम्बर को उठाएं सस्ते और सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ, ऐसे वादों का करा सकते हैं निस्तारण
बलिया : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया अनिल...
NEET PG में सफलता पाकर शिक्षक पुत्र दिव्यानंद ने बढ़ाया बलिया का मान
पत्नियों की अदला-बदली : युवक बोला- मेरी वाइफ को रखकर दोस्त ने अपनी वाली को भेजा…’
20 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया बलिदान दिवस : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली अद्भूत यात्रा
बलिया बलिदान दिवस : खुला जेल का फाटक, गूंजा वंदेमातरम् 
Ballia में दो धोखेबाज गिरफ्तार