सरकारी टीचर बनते ही महिला ने छोड़ा पति का साथ, जबकि...

सरकारी टीचर बनते ही महिला ने छोड़ा पति का साथ, जबकि...

Rajsthan News : राजस्थान के भरतपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी की शिकयत करने के लिए जिला कलेक्टर के पास पहुंचा। पति का आरोप है कि उसने मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया। बीएसटीसी कराई और सरकारी स्कूल शिक्षक परीक्षा की तैयारी कराई, लेकिन जैसे ही पत्नी की सरकारी स्कूल शिक्षक की नौकरी लगी तो उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। अब पीड़ित पति जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।

भुसावर तहसील के गांव सलेमपुर खुर्द ​के रहने वाले पति अनूप कुमार ​का कहना है कि उसकी शादी 14 नवंबर 2021 ​में पास के ही गांव नगला हवेली निवासी युवती ​पंकज कुमारी के साथ हुई थी। ससुराल आने के बाद दुल्हन पढ़कर सरकारी नौकरी पाना चाहती थी। उसके सपने को पूरा करने के लिए पति ​अनूप कुमार ने दिन रात मजदूरी ​कर अपनी पत्नी को खूब पढ़ाया, लेकिन सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया, क्योंकि अब वह सरकारी टीचर है और पति बेरोजगार है।

पीड़ित पति अनूप कुमार ने ​कहा कि शादी के ​बाद मजदूरी कर ​मैंने अपनी पत्नी ​पंकज कुमारी को पढ़ाया​ लिखाया, ताकि उसका सरकारी नौकरी लगने का सपना पूरा हो सके और घर की आर्थिक हालत सही हो सके। शहर में किराये के कमरे में रखकर उसको कम्पटीशन की तैयारी के लिए कोचिंग ​कराई। मैंने खाने पीने ​के साथ ​पढ़ाई लिखाई के सभी खर्चे उठाये। उसने बीएसटीसी 2021​ में की और राज्य सरकार द्वारा जारी प्रथम लेवल 2023 ​की शिक्षक परीक्षा में सफल​ होकर सरकारी स्कूल टीचर बन गई​, लेकिन नौकरी लगने के बाद उसने मेरे साथ रहने से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़े 14 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

​सरकारी नौकरी लगने के तुरंत बाद ही ​पत्नी के व्यवहार में बदलाव ​आने लगा था। वह ​आये दिन सास ससुर के साथ ​लड़ाई झगड़ा करने लगी थी। इसी दौरान ​विगत मई 2025 को पत्नी ने ​पति के साथ रहने से इंकार कर दिया​। पीड़ित ससुर मोती लाल ने बताया कि मेरे पुत्र ने मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर सरकारी नौकरी लगाया, लेकिन अब पत्नी ने साथ रहने से इंकार कर दिया है। उसकी पढ़ाई के लिए मैंने अपनी फसल बेचकर भी रुपये दिए। पीड़ित पति अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है।

यह भी पढ़े Ballia News : मां और बहन के साथ उमरा के लिए मक्का रवाना हुए अधिवक्ता अहमद हसन 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चट्टी पर स्थित दो गुमटी और एक पिकअप रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों...
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक
बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिक्षिका, प्रधान और अभिभावकों ने लिखा पत्र
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन