JNCU Ballia में नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिए खास संदेश



बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. संजय पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विद्यार्थियों को उद्बोधन दिया। कहा कि कोई भी विषय कमतर नहीं है। विशेषज्ञता का अर्जन करिये, सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी। ज्ञान की आधुनिक शाखाओं में ही नहीं, इतिहास और भूगोल जैसे पारंपरिक विषयों में भी संभावनाओं के नये आयाम खुल रहे हैं।
जमाना विशेषज्ञता का है। समस्याएं जीवन का सौंदर्य हैं, किन्तु उनके निवारण में ही जीने की कला छिपी है। अतः समस्याओं से कभी घबराना नहीं चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी समृद्ध विरासत और परंपरा में ज्ञान को अत्यधिक महत्व दिया गया है। ज्ञानार्जन से व्यक्ति अपने ही नहीं बल्कि समाज एवं राष्ट्र के विकास में योगदान देने में सक्षम बनता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे निरंतर अपने ज्ञान और कौशल को समृद्ध करें।
यही सफलता का एकमेव रास्ता है। दीपांकर यादव, अध्यक्ष, जिला पंचायत, पटना, बिहार विशिष्ट अतिथि रहे। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम संयोजक डाॅ. रजनी चौबे, संचालन डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. छबिलाल ने किया। कुलसचिव एस एल पाल, शैक्षणिक निदेशक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. सौम्या तिवारी, डाॅ. तृप्ति तिवारी, डाॅ. प्रेमभूषण आदि परिसर के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments