Ballia में रंग लाया प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रयास, आज खाते में पहुंच सकता हैं वेतन




बलिया : हर माह वेतन की लेटलतीफी पर प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल का सार्थक परिणाम आया है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शिक्षकों का वेतन उन्हें खाते में पहुंच जायेगा, क्योंकि वेतन बिल ट्रेजरी जा रहा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने इस सुखद परिणाम के लिए संगठन और जनपद के एक-एक शिक्षकों की तरफ से जिलाधिकारी बलिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) बलिया तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है। कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल पर जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों ने सार्थक सहयोग किया, जिससे शिक्षकों को रक्षाबंधन पर वेतन भुगतान हो रहा है। इसमें जिला मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय, तुषार कान्त राय, अजय सिंह, अजीत पाण्डेय, अनिल पाण्डेय व टुनटुन प्रसाद तथा अभिषेक पाण्डेय ने सहयोग किया।

Related Posts
Post Comments



Comments