दिनदहाड़े प्रापर्टी कारोबारी की गोली मारकर हत्या
On



वाराणसी : सारनाथ इलाके में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की सुबह एक कॉलोनाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान महेंद्र गौतम के तौर पर हुई है। महेंद्र गौतम अरिहंतनगर कॉलोनी में रहते थे और जमीन की खरीद फरोख्त करते थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सारनाथ के सिंहपुर गांव अंतर्गत अरिहंतनगर कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल से गोली मार दी। बदमाशों ने गुरुवार की सुबह उस समय घटना को अंजाम दिया, जब महेंद्र अपनी बाइक से बुद्ध सिटी जा रहे थे। बदमाशों ने तीन फायरिंग की। इससे लहूलुहान होकर अधेड़ सड़क पर गिर गया। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस मौके पर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
21 Aug 2025 20:29:48
वाराणसी : विनोद कुमार शुक्ल ने पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक का कार्यभार 21 अगस्त, 2025 को ग्रहण कर लिया।...
Comments