पत्नी पर एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसा बनने का दबाव, पति 3-3 घंटे कराता था एक्सरसाइज और...

पत्नी पर एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसा बनने का दबाव, पति 3-3 घंटे कराता था एक्सरसाइज और...

Gaziyabad News : गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है।आरोप है कि उसका पति उसे बॉलीवुड एक्टर नोरा फतेही जैसी दिखने और बनने के लिए मजबूर करता था। इसके लिए वह रोज़ाना तीन-तीन घंटे एक्सरसाइज करने का दबाव डालता था। यही नहीं, जिस दिन वह इतना वर्कआउट नहीं करती तो उसे भूखा रखा जाता।

महिला ने बताया कि उसका पति सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर है। अक्सर उसे ताने मारता है। कहता है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है, क्योंकि उसे तो बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी सुंदर और आकर्षक पत्नी मिल सकती थी। शिकायत में कहा गया है कि पति न केवल इस तरह की बातें करता, बल्कि पत्नी से कहता कि वह रोज़ाना तीन घंटे वर्कआउट करे, ताकि उसका शरीर बॉलीवुड एक्टर जैसा दिखे। जब महिला शारीरिक कमजोरी, थकान या स्वास्थ्य कारणों से वर्कआउट पूरा नहीं कर पाती तो पति कई-कई दिनों तक उसे खाना तक नहीं देता।

शिकायतकर्ता की शादी मार्च 2025 में गाजियाबाद में बड़े धूमधाम से हुई थी। उसने बताया कि शादी में गहने, लगभग 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो, 10 लाख कैश और अन्य उपहार शामिल थे। कुल मिलाकर शादी में 76 लाख रुपये से अधिक का खर्च हुआ। बावजूद, विवाह के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष ने और अधिक दहेज की मांग शुरू कर दी। महिला का कहना है कि पति और उसके परिजन लगातार जमीन, कैश और महंगे सामान की मांग करते थे। वह मांगों को पूरा करने से इनकार करती तो उसे ताने दिए जाते और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना सहनी पड़ती।

यह भी पढ़े बलिया में वाराणसी के डीजे संचालक पर मुकदमा, गंभीर हैं आरोप

पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर दूसरी महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखता रहता था। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे धमकाया गया कि चुप्पी नहीं साधी तो उसे घर से निकाल दिया जाएगा। महिला ने अपनी शिकायत में पति के अलावा सास, ससुर और ननद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता और गाली-गलौज करता था। मायके से कपड़े, ओवन और गहने लाने के लिए दबाव बनाया जाता।

यह भी पढ़े दिनदहाड़े प्रापर्टी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

शिकायत के अनुसार, विवाह के कुछ समय बाद महिला गर्भवती हुई। इस दौरान भी उसे परेशान किया गया। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे ऐसा भोजन दिया, जिससे उसकी सेहत बिगड़ गई। जुलाई 2025 में उसे अचानक अत्यधिक रक्तस्राव और असहनीय दर्द की स्थिति में अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि लगातार मानसिक तनाव, शारीरिक प्रताड़ना और गलत खान-पान की वजह से उसका गर्भपात हो गया। महिला ने पुलिस को बताया कि इस समय भी पति और ससुरालवालों ने उसे कोई भावनात्मक या शारीरिक सहयोग नहीं दिया।

गर्भपात और प्रताड़ना से टूटी महिला अपने मायके चली गई। आरोप है कि वहां रहने के दौरान भी पति, सास और ननद ने वीडियो कॉल कर उसे और उसके परिवार को गालियां दीं। साथ ही तलाक की धमकी भी दी। 26 जुलाई को जब महिला अपने माता-पिता के साथ ससुराल लौटी और बातचीत करने की कोशिश की, तो उसे घर के भीतर तक घुसने नहीं दिया गया। शिकायत में यह भी दर्ज है कि तीज-त्योहार पर मायके से जो गहने दिए गए थे, उन्हें वापस करने से ससुरालवालों ने साफ इंकार कर दिया।

महिला ने अपनी तहरीर में पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, गर्भपात कराने, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सकें। महिला थाने में दर्ज हुई शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। पीड़िता के आरोपों की जांच सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर की जाएगी। साथ ही मेडिकल रिपोर्ट और अस्पताल के दस्तावेज भी सबूत के तौर पर जुटाए जा रहे हैं।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

VK Shukla बनें पूर्वोत्तर रेलवे का अपर महाप्रबंधक, सम्भाला कार्यभार VK Shukla बनें पूर्वोत्तर रेलवे का अपर महाप्रबंधक, सम्भाला कार्यभार
वाराणसी : विनोद कुमार शुक्ल ने पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक का कार्यभार 21 अगस्त, 2025 को ग्रहण कर लिया।...
Rojgar Mela : अगर चाहते है नौकरी तो 26 से 28 अगस्त तक पहुंचे यहां
Ballia में 48.28 करोड़ से निर्माणाधीन अत्याधुनिक बस स्टैंड का निरीक्षण कर डीएम ने दिए विशेष निर्देश 
JNCU Ballia में नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिए खास संदेश
दिनदहाड़े प्रापर्टी कारोबारी की गोली मारकर हत्या
9वीं क्लास के छात्र ने शिक्षक को मारी गोली, लंच बाॅक्स में लाया था तमंचा
पत्नी पर एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसा बनने का दबाव, पति 3-3 घंटे कराता था एक्सरसाइज और...