बलिया में रोटी ही खाने की जिद पति को पड़ी भारी, पत्नी ने चाकू से गोद डाला



बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर एक (महावीर अखाड़ा मोहल्ले) में मंगलवार की रात घर में रोटी की जिद करना पतिदेव को भारी पड़ गया। घर में बनीं खिचड़ी के बावजूद रोटी बनाने की जिद करने पर पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में पति संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें तुरंत रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
महावीर अखाड़ा निवासी संजय कुमार और उनकी पत्नी लालबुची देवी के बीच घरेलू विवाद पहले भी होते रहे हैं। मंगलवार की रात लगभग नौ बजे, घर में आटा नहीं होने के कारण संजय ने अपनी दो बेटियों और एक पुत्र के लिए खिचड़ी बना दी। इसके बाद संजय कुमार ने कहीं से आटा लाकर रोटी बनाने की जिद की। पत्नी लालबुची देवी रोटी बनाने के लिए तैयार नहीं थीं, जबकि संजय इस पर अड़े रहे।
इस बात से आक्रोशित होकर पत्नी ने सब्जी काटने वाले चाकू से पति के सीने पर प्रहार कर दिया। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोग संजय की मदद के लिए दौड़ पड़े। संजय की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मऊ रेफर किया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष उपचार की आवश्यकता है। इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments