Road Accident in Ballia : ट्रक और स्कूल बस में भीषण टक्कर, कई छात्र रेफर




बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वैसहा गांव में संचालित एएसएम कॉन्वेंट स्कूल की एक स्कूल बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। गुरुवार की अपरान्ह पटपर गांव के पास हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने बचाव कार्य किया। उधर, सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के साथ पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि, स्कूल बस छात्रों को लेकर वापस लौट रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक बेकाबू गति से टक्कर मार दिया। बस में लगभग 50 छात्र सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आस-पास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं, कई छात्रों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों नो जिला अस्पताल रेफर है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments