बलिया कलेक्ट्रेट में छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन, उठी ये मांगें

बलिया कलेक्ट्रेट में छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन, उठी ये मांगें

बलिया : पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के छात्र और छात्र नेताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। कहा कि पूरा बलिया बाढ़ से प्रभावित है, लेकिन राहत सामग्री के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। बिजली, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। बावजूद इसके जिम्मेदार खामोश है।

समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि पिछले वर्ष मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आंदोलन हुआ था, तब तत्कालीन जिलाधिकारी ने स्थान चिन्हित किया था, मगर आज तक नींव नहीं रखी गई। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गोंडवाना ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद गोंड और खरवार जाति के छात्रों को प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें प्रवेश और छात्रवृत्ति में कठिनाई हो रही है। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि खरीफ फसलों के लिए उर्वरक छिड़काव का समय है, लेकिन सहकारी समितियों पर यूरिया और खाद नदारद है। किसान मजबूर होकर निजी दुकानों से महंगे दाम पर खाद खरीदने को विवश हैं।

इस दौरान छात्र नेताओं का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग रखी। इस पर डीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय से नियमावली और तिथि मिलते ही चुनाव कराए जाएंगे। अन्य मांगों पर भी त्वरित कार्रवाई का आश्वासन मिला। इस मौके पर अविनाश सिंह नंदन, मिथिलेश यादव मोती, अनुपम उपाध्याय, आदित्य योगी, रितेश पांडेय, प्रमोद यादव, विश्वकर्मा साहनी, हरेंद्र यादव, छोटू उपाध्याय, अंकित ओझा, लक्ष्मी यादव, नीरज प्रताप सिंह, शिवा पासी, राज भारती, विशाल पाठक समेत सैकड़ों छात्र व छात्र नेता मौजूद रहे।संचालन छात्र नेता धनजी यादव ने संचालन किया।

यह भी पढ़े विनोद को मिली उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन बलिया की कमान

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia डायट पर एकदिवसीय सेमिनार में भाषाई ज्ञान पर मंथन, छनकर सामने आई ये बात Ballia डायट पर एकदिवसीय सेमिनार में भाषाई ज्ञान पर मंथन, छनकर सामने आई ये बात
Ballia News : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार बहुभाषावाद का उद्घाटन करते हुए संस्थान...
26 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
श्रेष्ठ मानी गई हैं चतुर्थी युक्त तृतीया हरितालिका व्रत : ज्योतिषाचार्य डॉ अखिलेश उपाध्याय
बेलहरी में FLN प्रशिक्षण का तीसरा बैच शुरू : नई किताबों के साथ विकसित हो रही शिक्षक और शिक्षामित्रों की समझ
Hartalika Teej : हरतालिका तीज 26 अगस्त को, जानें व्रत से जुड़ी खास बातें
बलिया में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी बोले - युवा शक्ति को मंच देगा 'फेफना खेल महोत्सव'
बलिया के महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में संस्कृत संभाषण शिविर शुरू, जानिएं इसका लाभ