बलिया के महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में संस्कृत संभाषण शिविर शुरू, जानिएं इसका लाभ



बलिया : रामगढ़ (हुकुम छपरा गंगापुर) स्थित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना गृहे गृहे संस्कृतम् अंतर्गत सरल संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारम्भ सोमवार को गुरुकुलम के आचार्य पं. मोहित पाठक एवं बटुकों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलन तथा पूजन-अर्चन के साथ हुआ।
आचार्य पं. मोहित पाठक जी ने बताया कि उतर प्रदेश सरकार ने इस योजना की जिम्मेदारी संस्कृत संस्थानम् लखनऊ को दी है। 12 दिवसीय शिविर शुरू हुआ है, ताकि बच्चे आम बोलचाल में संस्कृत भाषा का प्रयोग करें। संस्कृत हमारी जननी है। संस्कृत की रक्षा से ही संस्कृति की रक्षा संभव है।
बच्चों को संस्कृत वार्तालाप में दक्षता प्राप्त करने के लिए यह शिविर चलाया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि यह भाषा आमजनमानस की भाषा हो। जैसे हम अन्य भाषा आसानी से बोल पाते हैं, उसी प्रकार से संस्कृत भाषा में सभी दक्ष हो। उतर प्रदेश संस्कृत संस्थान प्रशिक्षक रणविजय तिवारी ने बच्चों को संस्कृत संभाषण के विषय में बताने के साथ ही परिचय के माध्यम से कक्षा प्रारंभ किया।

Comments