सुखपुरा शहीद दिवस : आजादी की कुर्बानियों को रखें याद, युवा लें सबल राष्ट्र निर्माण का संकल्प



23 अगस्त, 1942 के शहीदों की याद में सुखपुरा शहीद दिवस शनिवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया। शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम विचार पांडे ने झंडोत्तोलन किया। इससे पहले स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर गांव में भ्रमण किया। बच्चों के इंकलाबी नारों से गांव की गली-गली गूंज उठी।
बलिया : स्वतंत्रता समर के अमर योद्धा शहीद चंडी प्रसाद, कुलदीप सिंह और गौरी शंकर की याद में शनिवार को शहीद स्मारक सुखपुरा के प्रांगण में सुखपुरा बलिदान दिवस मनाया गया। आजादी के जंग में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सुखपुरा के तीनों रणबांकुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेनानी राम विचार पांडेय ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि बलिदानियों की कुर्बानियों को हमें ताउम्र याद रखने की जरूरत है। आजादी के जंग में देश पर मर मिटने वालों के कारण ही हम आजाद भारत में खुली हवा में सांस ले रहे है। यह दिन हमें सबल राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेने का है। युवा वर्ग को अपने इतिहास से सबक लेने की जरूरत है, क्योंकि युवा वर्ग पर ही देश का भविष्य निर्भर है।
स्वतंत्रता शहीद स्मारक संस्थान सुखपुरा के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, प्रमुख भोला सिंह, श्रीराम सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह, निर्मल कुमार उपाध्याय, उषा सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, रामानंद पांडेय, वृजेश सिंह गाट, ओमप्रकाश उपाध्याय, विजय शंकर सिंह, अमित सिंह छोटू, राणा कुणाल आदि ने संबोधित किया। इस आयोजन में इंटर कॉलेज सुखपुरा व गुड सेमिरिटन स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।
इसके पूर्व सेनानी राम विचार पांडेय ने सेनानी परिवार के साथ शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर प्रधान अभिमन्यु चौहान, राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति के सचिव उपेंद्र कुमार सिंह, जनार्दन उपाध्याय, धीरेन्द्र राय, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, बृजानंद पांडेय, अतुल लाल, मोहन लाल, बेचन गुप्ता, सुभाष, अजय सिंह, राजेश सिंह, आकाश सिंह, राजेश, मुरारी, बीडीओ संतोष रौनियार, बबलू सिंह, राकेश राजभर व जितेन्द्र राजभर आदि मौजूद रहे। संचालन संस्था प्रबंधक शिक्षक उमेश कुमार सिंह तथा आभार व्यक्त अध्यक्ष पूर्व सैनिक उदय सिंह ने किया।
इन्हें मिला सम्मान
सुखपुरा बलिदान दिवस पर संस्थान द्वारा पूर्व सैनिक, सेनानी आश्रित एवं विभिन्न क्षेत्रों में किए गए योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया। सम्मान में उन्हें प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र प्रदान किया गया है।
सुलभ शौचालय का लोकार्पण, सुतरी देवी को मिला 11 हजार
इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख चंद्र भूषण सिंह भोला व खंड विकास अधिकारी शैलेश कुमार मुरारी ने किया। वहीं, कैंसर रोग से पीड़ित सुतरी देवी को संस्थान द्वारा इलाज के लिए 11 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया गया।

Comments