Ballia में चोरी की ई-रिक्शा के साथ दो गिरफ्तार



बलिया : कोतवाली थाने की पुलिस ने चोरी के ई रिक्शा के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिहार राज्य के छपरा जिले रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताव दियारा गांव निवासी राजकुमार पुत्र स्व. जीतन ने कोतवाली थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्तमान समय मे वह बेदुआ में किराए के घर में रह कर ई-रिक्शा वाहन यूपी-60 बीटी-1686 चलाता है। 21 अगस्त को दोपहर में अपनी ई रिक्शा बेदुआ बंधे पर खड़ा करके अपने कमरे पर दवा खाने के लिए चला गया था।
आकर देखा तो ई रिक्शा वहां पर नहीं था। ई रिक्शा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू की। विवेचना के क्रम में शुक्रवार को उप निरीक्षक शुभम दूबे मय हमराह ने चोरी के आरोपी मुन्ना कुमार पुत्र शिवानंद प्रसाद (निवासी भृगु आश्रम) व मल्लू पुत्र रामजी यादव (निवासी जंगी मोहल्ला चमन सिंह बाग रोड) को ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से ई- रिक्शा नं. यूपी 60 बीटी 1686 को भी बरामद किया गया। पुलिस धारा 303 (2) में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments