छुट्टी पर गांव आ रहे Ballia निवासी SSB जवान की Road Accident में मौत



Ballia News : नगरा थाना क्षेत्र के तियरा हैदरपुर गांव निवासी SSB जवान सत्येंद्र कुमार यादव (30) की मौत शनिवार को देवरिया के मईल चौराहे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। सत्येंद्र कुमार यादव छुट्टी पर अपने घर आ रहे थे। अपनी मोटरसाइकिल से गोरखपुर से अपने गांव तियरा हैदरपुर आ रहे थे, तभी बिहार की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मईल पुलिस ने उनके पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मृतक जवान मई 2014 में एसएसबी में भर्ती हुए थे और वर्तमान में क्षेत्रीय मुख्यालय, गोरखपुर में मुख्य आरक्षी संचार के पद पर तैनात थे। उनके परिवार में उनकी 6 साल की बेटी सृष्टि और 8 महीने का बेटा रुद्रांश हैं। इस दुखद खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनके माता-पिता और पत्नी सहित अन्य परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments