आजमगढ़ में STF के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया



Azamgarh News : आजमगढ़ जिले में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में इनामी शंकर कन्नौजिया को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। शंकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में मारे गये अपराधी के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए है। यह अपराधी 2011 से फरार था। इसके बाद वह लूट और अपहरण जैसे अपराधों को अंजाम देता रहा।
आजमगढ़ के जहानागंज थाना इलाके में शनिवार को तड़के यूपी एसटीएफ और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायर कर भाग रहा इनामी बदमाश शंकर कनौजिया ढेर हो गया। शंकर रौनापार थाना इलाके के हाजीपुर गांव का निवासी था। हत्या कर पिकअप लूटने के मामले में फरार चल रहे शंकर कन्नौजिया पर वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। फरार आरोपी शंकर कनौजिया अंर्तजनपदीय अपराधी था। इसके खिलाफ हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे कुल नौ गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज थे। आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी।

Comments